CCNA IN HINDI

                                                            NETWORKING

  1. Introduction to networking in hindi
  2. Types of networking in hindi
     3. Architecture of network in hindi


Introduction to networking
Network  शब्द को अलग सन्दर्भ  मै    प्रयोग    किया  जाता है , जैसे  की Telephone network, Computer Network, And telephone Network  आदि  ! एक Computer Network   कुछ डिवाइस से  मिलकर मिलकर   बना होता है जो  आपस मै  वायर से या  वायरलेस से  कनेक्ट होता है |
जैसा की आप ऊपर दिए गए डायग्राम मई देख सकते अलग अलग डिवाइस मै कनेक्टेड है | यह एक सिंपल नेटवर्क है |
What is Networking? (In Hindi)

नेटवर्क एक प्रोसेस होती है जिसमे नेटवर्क  को क्रिएट और कॉन्फ़िगर किया जाता है | यह यह कार्य हार्डवेयर और सोफ्टवारे दोनों के  उपयोग मै  किया जाता है | नेटवर्क को क्रिएट करने के लिए हार्डवेयर के रूप मै अलग अलग नेटवर्क डिवाइस जैसे की हब ,स्विच ,राऊटर आदि यूज़ किये जाते है | सॉफ्टवेयर के रूप मै प्रोटोकॉल के अलावा आप इन डिवाइस को कमांड लाइन इंटरफ़ेस के द्वारा एक दूसरे के  साथ काम करने के लिए कॉन्फ़िगर और मैनेज करते है |

Network establish होने के बाद नेटवर्क के सभी डिवाइस आपस मै कम्युनिकेशन और इनफार्मेशन शेयरिंग करते है |
नेटवर्क डिवाइस के द्वारा शेयर की जाने वाली इनफार्मेशन कई प्रकार की हो सकती है | जैसे की मैसेज ,डॉक्यूमेंट ,म्यूजिक ,फाइल्स ,डेटाबेस आदि |

नेटवर्क मै एक दूसरे से कम्यूनिकेट करने  के लिए डिवाइस कुछ रूल्स फॉलो करते है | ये ये रूल्स प्रोटोकॉल कहलाते है | कुछ कॉमन प्रोटोकॉल की लिस्ट निचे दी जा रही है |

  • TCP (TRANSMISSION CONTROL PROTOCOL)
  • UDP (USER DATAGRAM PROTOCOL)
  • IP (INTERNET PROTOCOL)
  • HTTP (HYPER TEXT TRANSFER PROTOCOL)
  • SMTP (SIMPLE MAIL TRANSFER PROTOCOL)
नेटवर्क कम्युनिकेशन के लिए एक मॉडल फॉलो करते है | ये मॉडल एक ब्लूप्रिंट होता है जो डिफाइन करता है की नेटवर्क पर कम्युनिकेशन कैसे होगा | सबसे कॉमन नेटवर्क मॉडल TCP/IP है |

TYPES OF NETWORK

NETWORK को उनकी size के according कई categories मई divide  किया किया गया है | network के types निचे दिए जा रहे है -

LAN (LOCAL AREA NETWORK )
LAN एक हाई स्पीड नेटवर्क होता है | ये बहुत बहुत ही छोटा नेटवर्क होता है | जैसे की एक बिल्डिंग या कैंपस के लिए LAN को यूज़ किया जा सकता है | LAN मै COMMUNIC ATION के लिए DIFFERENT TECHNOLOGIES USE की जाती है ETHERNET  सबसे कॉमन टेक्नोलॉजी है |


WAN (WIDE AREA NETWORK )

एक वैन नेटवर्क कई LAN NETWORK को आपस मै CONNECT करता है | ये बहुत बड़ा नेटवर्क AREA COVER करता है | अलग अलग NETWORK आपस मै WAN के द्वारा ही CONNECT रहते है ये एक ग्लोबल नेटवर्क है | 
MAN (METROPOLITAN AREA NETWORK ) 
ये कई नेटवर्क को आपस मई कनेक्ट करता है लेकिन इस नेटवर्क टाइप का AREA छोटा होता है | 
जैसे की कोई कैंपस ,सिटी या स्टेट आदि || 

VAN (VIRTUAL PRIVATE NETWORK )

इस नेटवर्क से आप अपनी इनफार्मेशन किसी पब्लिक नेटवर्क के द्वारा SECURELY भेज सकते है || इस नेटवर्क को आप किसी ORGANISATION की २ branches के बीच ESTABLISH कर सकते है | 


NETWORK ARCHITECTURE 

नेटवर्क आर्किटेक्चर तीन तरह के होते है | आर्किटेक्चर के बारे मै जानने से पहले आइये कुछ बेसिक टर्म के बारे मै जानने का प्रयास करते है | 

  • HOST होस्ट कोई भी वो डिवाइस है जो नेटवर्क से कनेक्ट होता है | 
  • CLIENT - वो होस्ट जो डाटा या सर्विस के लिए REQUEST करता है CLIENT कहलाता है | उदहारण के लिए किसी एक वेप पेज के लिए वेब BROWSER के द्वारा REQUEST करते है | 
  • SERVER - वो होस्ट जो डाटा या सर्विस प्रोवाइड करता है ,SERVER कहलता है | 
  • PEER - ऐसा होस्ट जो डेटा या सर्विस के लिए REQUEST करता है और प्रोवाइड करता है ,PEER कहलाता है | 
आइये अब डिफरेंट आर्किटेक्चर के बारे मै जानते है |

PEER TO PEER ARCHITECTURE 

किसी भी पीर TO पीर आर्किटेक्चर मै सभी HOST DATA /SERVICE के लिए REQUEST भी कर सकते है और DATA SERVICE PROVIDE  भी करते है |

CLIENT /SERVER  ARCHITECTURE 

क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर मै एक  सर्वर होता है  सब होस्ट क्लाइंट होते है | क्लाइंट डेटा /सर्वर के लिए सर्वर को REQUEST करते है | 

MAINFRAME ARCHITECTURE 

MAINFRAME ARCHITECTURE  मै डेटा/सर्विस एक ही होस्ट पर स्टोर होती है जिसे मेनफ़्रेम कहते है 
सब होस्ट इस मेनफ़्रेम से जुड़े होते है जिन्हे टर्मिनल कहते है | ये  टर्मिनल DUMPS होते है और खुद कुछ भी TASK  PERFORM नहीं करते | 

टर्मिनल को सिर्फ INPUT और OUTPUT के लिए यूज़ किये जाते है | 














No comments:

Post a Comment

OSI [OPEN SYSTEM INTERCONNECTION ] MODDEL

               OPEN SYSTEMS INTERCONNECTION INTRODUCTION TO OSI MODEL IN HINDI LAYERS OSI MODEL IN HINDI Introduction to OSI [Open Sys...